Maharajgnj News : 73 करोड़ घोटाले का भंडाफोड़ करने वाले पत्रकार को मिल रही धमकियां, पत्रकारों का फूटा गुस्सा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-जनपद में 73 करोड़ रुपये के गबन और भ्रष्टाचार मामले का खुलासा करने वाले UPTV समाचार के संवाददाता अंकित मणि त्रिपाठी को लगातार मिल रही धमकियों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। आरोप है कि घोटाले से जुड़े तीनों मिलर पत्रकार को डरा-धमका रहे हैं। इसी को लेकर सोमवार को प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तत्वावधान में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मिला और सुरक्षा की मांग की। पत्रकारों ने डीएम से गुहार लगाई कि घोटाले की रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को हर संभव संरक्षण प्रदान किया जाए। इस प्रतिनिधिमंडल को बार एसोसिएशन महराजगंज, किसान यूनियन महराजगंज और दर्जनों ग्रामीणों का समर्थन भी मिला। प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने कहा कि सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकार को धमकाना लोकतंत्र पर सीधा हमला है। वहीं महामंत्री आशीष सोनी ने प्रशासन से मांग की कि धमकियां देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। मुलाकात के दौरान संरक्षक अमितेश त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, अंगद शर्मा, आकाश पांडेय, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, रोहित कन्नौजिया, किशन गुप्ता, ओंकार वर्मा और श्रवण वर्मा समेत कई पत्रकार मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पत्रकार की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि धमकी के मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल